Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 19.0

 सूर्य उत्तरायण में आना सक्रांति है
ऋतु का नया तराना गाना सक्रांति है

ठंड से ठिठुर रही कुदरत को राहत होगी
धरती का फिर से मुस्काना सक्रांति है

पोष महीना मकर राशि में सूर्य देव का
शनि के घर में आना-जाना सक्रांति है

खिचड़ी खाना और दान भी करते जाना
छत पर जाकर पतंग उड़ाना सक्रांति है

लोहड़ी भी पंजाब में कहते, खूब मनाते
गुड़ तिल और मूंगफली खाना सक्रांति है

भोगल बिहू और कहीं ये पोंगल होता
सागर तट पर धूम मचाना सक्रांति है

भीष्म देव का शरशैया पर लेटे लेटे
इच्छा मृत्यु को अपनाना सक्रांति है

No comments: