
भारत के बाजार में आया है भूचाल
गली गली में बिक रहा अब तो चीनी माल
अब तो चीनी माल बंदूके गूंज रही है
चीनी फौजे सीमा ऊपर घूंम रही है
मनमोहन जी छोड़ बांसूरी शंख बजाओ
चीनी शत्रुओं से भारत को मुक्त कराओं।
कवि राजेश चेतन की हास्य व्यंग और विचार कविता की चौपाल में आपका स्वागत है। देखने के लिए यहाँ क्लिक करें https://twitter.com/rajeshchetan http://kavitakosh.org/kk/राजेश_चेतन
6 comments:
बिल्कुल सही समय पर चेताया है आपने .
( चीन, चेतन और चेतावनी एक ही राशि है)
सामयिक और सटीक रचना आभार.
बहुत बढिया कविता. यदि कमेंट बॉक्स से व्रर्ड-वेरीफिकेशन हटा दें तो अच्छा हो.
चीन, चेतन, चेतावनी. वाह सब कुछ कह दिया तीन शब्दों में चतुर्वेदी जी ने.
बहुत बढ़िया. कभी हमें भी पढने का समय निकालें. आभार
वाह! क्या खूब कही है । चीन , चेतन,चेतावनी और चतुर्वेदी भी कुछ कम नहीं......
sir aap delhi se hai naa
Post a Comment