




विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर आज आचानक श्री जगदीश मित्तल के संग मेरे कार्यालय पधारे। पिछले 35 वर्षो से अनवरत जादू के शो करते आ रहे हैं। अनेक सरकारी व अन्य पुरस्कार आपको मिल चुके हैं आज विश्व के पहले 10 जादूगरों में आपका नाम आता है। मेरे कार्यालय में भी आपने कुछ जादू के छोटे -छोटे खे्ल दिखाये जो कि अद्भुत थे।

3 comments:
कोइ समय था जब ्भारत के जादूगर बहुत मशहूर हुआ करते थे लेकिन अब इनकी सख्या बहुत कम हो चुकी है। शंकर जादूगर से परिचित करवाने के लिए आभार।
अच्छा लगा जादूर सम्राट शंकर की तस्वीरें देखकर.
जादू से कुछ गायब तो नहीं हुआ, देख लीजिए। मालूम पड़े की कोई कविता ही गायब हो गयी।
Post a Comment